29.6 C
Gaya

चाइल्ड लाइन की समन्वयक ने आईजी को बांधी चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड

Published:

पीपुल फर्स्ट के सहयोग से संचालित चाइल्ड लाइन गया की समन्वयक सुश्री प्रियदर्शनी गुप्ता ने चाइल्डलाइन से दोस्ती साप्ताहिक कार्यक्रम के दूसरे दिन मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा को दोस्ती बैंड बांधी। साथ ही जागरूकता पोस्टर के साथ चाइल्डलाइन के कार्यों की जानकारी दी। श्री लोढ़ा ने चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस विभाग से यथासंभव मदद देने की बात कही। इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, डीपीओ प्रिया भारती को दोस्ती बैंड बांध कर बच्चो में शिक्षा से संबंधित आने वाली कई तरह की परेशानियों से अवगत कराया। इसके बाद शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चो के शिक्षा से संबंधित परेशानियों की सूचना प्राप्त होने के बाद तुरंत दूर करने में मदद का आश्वासन दिया है। इसके उपरांत चाइल्डलाइन की टीम शहर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चो को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया एवम मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। वहीं रेलवे चाइल्डलाइन की टीम ने गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, रेल थाना एवम आरपीएफ के जवानों को व स्टेशन पर स्थित अन्य सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को बच्चो से दोस्ती बंधन बांध कर उनसे अपील किया कि स्टेशन परिसर में किसी भी तरह के जरूरतमंद बच्चो को देखते हैं तो चाइल्ड हेल्प डेस्क को अथवा 1098 के आकस्मिक नंबर पर तुरंत सूचित करें ताकि बच्चो को मुसीबत में जाने से बचाया जा सके। रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक विकास कुमार ने बताया की गया जंक्शन के अलावा अन्य नजदीक के स्टेशन पर बच्चो से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img