
कोंच। प्रखंड के आंती पंचायत के पंचायत राज सरकार भवन के पास मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने बुधवार को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ई रिक्शा एवं ठेला का हरी झंडी दिखाकर शुरुआत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन का शुभारंभ आंती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने पंचायत के वार्ड के लिए एक ई रिक्शा एवं 14 डस्टबिन ठेला सहित आंती बाजार में दुकानदारों के लिए डस्टबिन वितरित कर किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया की पंचायत के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक परिवार को एक हरा और एक नीला दो डस्टबिन दिया जायेगा।कचड़े का उठाव वार्ड में प्रतिनियुक्ति दो स्वच्छता कर्मी ई रिक्सा के द्वारा करेंगे। जो पंचायत के कचड़ा प्रसंकरण इकाई को पहुंचाएगी। जिसके तहत पंचायत को ई रिक्सा दिया गया और वार्ड के परिवारों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार व अन्य मौजूद थे।