✍️ देवब्रत मंडल (संपादक लाइव मगध न्यूज़)

पितृपक्ष की अवधि में फल्गु सेवा समिति द्वारा नित्य दिन संध्या बेला में फल्गु महाआरती का धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को अंतः सलिला मोक्षदायिनी फल्गु नदी के देवघाट पर फल्गु महाआरती का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। गुरुवार को इस महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल शामिल हुए। समिति के मीडिया प्रभारी छोटू बारिक ने बताया कि इन दिनों पितृपक्ष चल रहा है। जिसमें देश के कोने कोने से लोग अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के उद्देश्य से काफी संख्या में पिंडदानी आ रहे हैं। श्री विष्णुपद वेदी, गदाधर वेदी आदि सहित गयाजी के पंचकोश में अवस्थित विभिन्न वेदियों पर पिंडदान का कर्मकांड संपन्न करते हुए अपने पितरों के मोक्ष की कामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गयापाल पंडों द्वारा फल्गु महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इस महाआरती में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इनके अलावा कई गण्यमान्य व श्रद्धालू शामिल हुए।