महताब अंसारी, कोंच
कोंच। लोक आस्था के महापर्व छठ का रंग पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। खरना के बाद रविवार को छठ का तीसरा दिन है जिसमें रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया, जबकि 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
छठ व्रति खरना के बाद से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास करते हैं। प्रखंड के बिजहरा, सिंदुआरी, आंती, कोंच, धनछुहा, काबर, नीमड़ी सूर्य मंदिर, सिमरहुहा, बरई समेत अन्य घाटों पर छठ व्रती डूबते हुई सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना किया। अर्घ्य को लेकर सभी घाटों पर छठ पूजा समिति की तरफ से खास व्यवस्था की गई है। इस दौरान वे छठी माई की गीत गा रही थीं और घाट पर पहुंचने पर सबसे पहले व्रतियों ने आम की दातुन से मुंह धोया। उसके बाद नदी व तालाब के पानी में स्नान करने का सिलसिला शुरू हुआ। स्नान करने के बाद व्रतियों ने भगवान भास्कर को जल अर्पित किया। मौके पर टिकारी विधानसभा के नेत्री रूपम यादव, गौहरपुर मुखिया शिव कुमार चौहान, मो इंतेशाब, दिलीप कुमार, विजय विश्वकर्मा, पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राज, संजय यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।