
परैया : लोकआस्था का महापर्व छठ गुरुवार को व्रतियों और श्रद्धालुओं द्वारा उदयमान सूर्य को अर्घ्य अपर्ण के बाद पारण से समाप्त हुआ।प्रखंड के दोनों ओर से बहने वाली अपर व लोअर मोरहर नदी किनारे स्थित गांव परैया खुर्द, मंझार, धनसिरा, शाहपुर, कष्ठा, इगुणी, वंशराज बिगहा, मरांची आदि में बनाये गए छठ घाटों पर भगवान सुर्य को भक्तों द्वारा अर्घ्य दिया गया। बैगोमन, पुनाकला, कमलदह में ग्रामीणों ने स्थानीय तालाब में अर्घ्य दिया।प्रखंड के चर्चित हरिदासपुर सूर्य मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर ईश्वर से वरदान मांगा। इस अवसर पर मंदिर निर्माता व समिति के सचिव बिंदेश्वरी प्रसाद और अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंहा उपस्थित रहे। जिनके निगरानी में समिति के सदस्य अजय कुमार, संटू कुमार, भरत चंद्रवंशी, सत्यवान चौधरी, कृष्णा साव, चंदेश्वर मांझी, अमित कुमार आदि ने पूरे व्यवस्था की निगरानी की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ वीर बहादुर पाठक व थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान, एसआई अरविंद सिंह, एसआई महेंद्र तिवारी सहित सैफ, बीएमपी व डीएपी के जवान क्षेत्र में रहे।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती , परैया