
फतेहपुर में शनिवार की देर शाम से अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और आसमान में घने बादल छा गए। रविवार की सुबह से फतेहपुर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसकी वजह से ठंड का असर बढ़ गया है।
साथ ही आज सुबह से शीतलहर चल रही है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है और लोगों को एक बार फिर ठंड के सितम से गुजरना पड़ेगा। हालांकि बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद 19 जनवरी की दोपहर से धूप निकलने लगी थी और दो दिन मौसम साफ रहा है। जिसकी वजह ठंड का असर भी कम हो गया था लेकिन आज सुबह मौसम में हुए परिवर्तन की वजह ठंड बढ़ गई है।
बारिश से कई क्षेत्रों में फसल बर्बाद

शनिवार को रात्रि में हुई बारिश और रविवार सुबह हुई भारी बारिश बिहार के कुछ हिस्सों में किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है। कई हिस्सों में खेतों में अत्यधिक पानी के बहाव से गेहूं, सरसों और आलू की फसलें व्यापक रूप से नष्ट हो गई हैं। कई जिले में आलू की खुदाई पर बुरा प्रभाव पड़ा है और पानी ने फसल को बर्बाद कर दिया है।

गया जिले के कई क्षेत्र में गेहूं, चना, मसूर, सरसों की फसल नष्ट हो गई है। किसानों ने तेज हवाओं के कारण गेहूं की खेती चौपट होने की शिकायत की। फतेहपुर मोरहे क्षेत्र में किसानों ने कहा कि अत्यधिक बारिश से आलू का रंग फीका पड़ सकता है और यदि खेतों से पानी निकाला नहीं गया, तो फसलें सड़ सकती हैं। फतेहपुर क्षेत्र में टमाटर, फूल गोभी और धनिया जैसी फसलों की खेती भी बर्बाद हो गई है। किसानों ने सरकार से मुआवजा की गुहार लगाई है।