
चाकंद स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक सदस्य सह वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कुमार एवं मास्टर एहसान अहमद की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चाकंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। स्मृति टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चाकंद स्पोर्टिग क्लब सीनियर और जूनियर के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्टिंग क्लब सीनियर ने जूनियर को 1-0 से पराजित किया।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ समाजसेवी सुनील कुमार, मास्टर एहसान अहमद और हालही के दिनों में दिवंगत हुए चाकंद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सह संस्थापक सदस्य स्व जनार्दन शर्मा के स्मृतिचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उसके उपरांत आगत अतिथियों के द्वारा मैदान में उपस्थित दोनों टीम के खिलाड़ियों, आयोजकों और रेफरी व निर्णायक मंडल के लोगों से परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे गया शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा नवनीत निश्चल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा, पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र सिंह और अवकाश प्राप्त शिक्षक सिया शरण सिंह ने खेल मैदान पर फुटबॉल किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया। उसके उपरांत दोनो टीम के रोचक मुकाबले के बाद सीनियर की टीम ने जूनियर की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया। मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी, मैडल और नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर चाकंद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रियरंजन सिंह, विनय सिंह, ठाकुर दिनेश सिंह, ख़ातिब अहमद, नवल किशोर सिंह, सतेन्द्र नारायण सिंह, युवा समाजिक कार्यकर्ता रंजेश कुमार, शकील अहमद, शमशेर आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों को चाकंद स्पोटिंग क्लब की ओर शशि भूषण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज