नगर आयुक्त सावन कुमार ने गेंद को कीक मारकर लीग मैच का किया शुभारंभ

गया जिला फुटबॉल लीग मैच का शुभारंभ रविवार को हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में हुआ। उदघाटन मैच फुटबॉल अकादमी बारा व चाकंद स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ। इस मैच में चाकंद स्पोटिंग ने फुटबॉल अकादमी बारा को 1-0 हराया। मध्यांतर तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी। सेकंड हाफ के 23 वें मिनट में चाकंद स्पोर्टिग के खिलाड़ी धनंजय कुमार ने विजयी गोल कर अपनी टीम को 1-0 गोल से विजय दिला दी। लीग का शुभारंभ नगर आयुक्त सावन कुमार ने सिक्का उछाल कर व फुटबॉल को कीक मार कर किया। इस मौके पर गया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव खतिब अहमद ने नगर आयुक्त को पुष्पगुच्छ, मोमेंटों व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर डा. फरासत हुसैन, मोती करीमी, जितेन्द्र कुमार सहित कई लोग मोजूद थे। खतीब अहमद ने बताया कि सोमवार को सी. प्रसिद्व मेवालाल मेमोरियल अंडर 17 स्कूली बच्चों के बीच चल रहे फुटबॉल मैच का फाइनल खेला जाएगा।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल