29.6 C
Gaya

चाकन्द ने सोन नगर को एक गोल से किया पराजित

Published:

महताब अंसारी ,कोंच

कोंच। प्रखंड के आंती स्थित हाई स्कूल के खेल मैदान में देवन मिसिर फुटबॉल टूर्नामेंट में गया व रोहतास जिले के गांव के बीच शुक्रवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें चाकन्द ने सोन नगर को एक गोल से पराजित कर दिया।
मैच गया जिला के चाकन्द बनाम रोहतास जिला के सोन नगर के बीच खेला गया। जिसमें चाकन्द की टीम ने मैच के अंतिम क्षण में एक गोल से जीत हासिल कर मैच को अपने नाम किया। देवन मिसिर फुटबॉल टूर्नामेंट के सदस्यों ने बताया कि अगला मैच इंटर की परीक्षा के वजह से स्थगित किया गया है। इस अवसर पर एएसआई रामजन्म कुमार, मो. ताजुद्दीन, मनोज सिंह, दारा सिंह, मंटू यादव, मुकेश कुमार (पंचायत समिति सदस्य), मुन्ना चौधरी, भोला जी, मो सद्दाम, संतोष मेहता, दिलीप शर्मा, राकेश यादव, मो.असरफ़ आदि शामिल थे।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img