वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिला जनता दल यू के जिला प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एच आई टी) कोविड ऐप लॉन्च किया गया है। होम आइसोलेशन ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने वाले होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को जानकारी इस ऐप के माध्यम से एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस ऐप से मरीजों को देखभाल में बड़ी सहूलियत होगी। स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक द्वारा किये जाने वाले ऑब्जरवेशन के दौरान जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम पाया जाएगा, उन्हें जरूरत पड़ने पर डिटेक्ट हेल्थ सेंटर में समय पर भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया जाएगा। इस ऐप से स्वास्थ्य कर्मी अपने संबंधित क्षेत्र के मरीजों को सूचना अस्पताल या निर्धारित स्वास्थ्य देखभाल और सेवा निकाय को समय पर देंगे। जिसे रोगियों तक पहुंचाने और उनके समय पर आवश्यकता अनुसार सेवा प्रदान करने के रामबाण के रूप में ये ऐप काम करेगा। श्रीकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिहार के होम आइसोलेशन ट्रैकिंग ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार लागू करेगी। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया है।