वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

हिंदू युवा शक्ति का मानना है कि सनातनी हिन्दुओं को 25 एवं 31 दिसंबर मनाना एक धर्मांतरण ही है। हिंदू युवाशक्ति के बबलू बारिक का कहना है कि यह पश्चिमी संस्कृति है। इस भोगवादी (कु)संस्कृति को न अपनाएं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने बच्चो को भी संता न बनाएं और ना उसके बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ही नववर्ष मनाकर धर्माभिमानी बनें। 25 दिसंबर को 2 बजे दोपहर तुलसी पूजन कार्यक्रम है। जो
विष्णुपद में गदाधर वेदी करसिल्ली में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने गया एवं आसपास के लोगों से नियत समय और स्थान पर पहुंचने की और क्रिसमस का जबाब तुलसी पूजन से देने की अपील की है।