
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप बिजली के ट्रांसफार्मर लगे पोल के चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी। मवेशी मानपुर के गांधर गांव के बताया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गया फतेहपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी इस पोल में बिजली करंट आने से एक मवेशी की मौत हो गयी थी। जिसके बाद इस सम्बन्ध में बिजली विभाग को सूचना दिया गया था। लेकिन इस समस्या को ठीक नही करने के कारण आज फिर एक मवेशी की जान चली गयी। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने ग्रामीणों को मुआवजे की राशि देने का आश्वाशन तथा समझा बुझाकर जाम को हटाया।