देवब्रत मंडल

गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र गया के तत्वावधान में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अग्रणी कार्यक्रम जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” कैंपेन का जिला स्तरीय उद्घाटन जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय को पौधा देकर जिला युवा अधिकारी अंजनी कुमार ने किया। तत्पश्चात जिलापदाधिकारी द्वारा वर्षा जल संचय एवम संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से अब बिहार भी ग्रसित है। जिसका परिणाम घनी आबादी क्षेत्रों में रह रहे लोगो को शुद्ध पेयजल की कमी देखनी पड़ रही है । इस कमी को दूर करने के लिए भारत सरकार के जल शक्ति अभियान एवं बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को व्यापक रूप से जन भागीदारी सुनिश्चित करना है । जिसके अंतर्गत जल संचय एवं वर्षा जल संरक्षण करने हेतु विभिन्न प्रयास किया जाना है। जैसे बड़ी इमारतों की छतों से वर्षा जल संरक्षण करना, तालाब एवम अन्य जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं संरक्षण, सघन वृक्षारोपण, चापाकल पर सोख्ता निर्माण एवम सबसे महत्वपूर्ण जन प्रयास से अनावश्यक पानी की बर्बादी को रोकना । इन सभी प्रयासों से ही हम आने वाले समय मे हम जल संकट के दुष्प्रभाव से बच सकते है ।
कार्यक्रम के दौरान जिलापदाधिकारी द्वारा कैच द रेन का पोस्टर विमोचन भी किया गया। जिसके बाद सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवाओं के साथ संयुक्त रूप से जिलापदाधिकारी द्वारा जल शपथ भी दिलाई गई । नेहरू युवा केन्द्र गया के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुरेंद्र कुमार तिवारी इस अवसर पर मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र गया के सहायक शिवनन्दन दास, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार सुमन सिंह, फरजाना परवीन, राधा कुमारी , प्रमोद कुमार, शिवेन्द्र कुमार मालवीय,श्रीकांत कुमार, जमुना कुमार, गणेश कुमार, काजल कुमारी , चुन्नु कुमार, मनीष कुमार का बहुमूल्य योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत मे जिला युवा अधिकारी श्री अंजनी कुमार ने कहा कि कैच द रेन कैंपेन के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नेहरू युवा केन्द्र गया द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न प्रखण्ड में चलाए जाएंगे ।