
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के तत्वाधान में शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च व्यवहार न्यायालय गया के परिसर से शुरू होकर समाहरणालय गया तक गया।
इस मार्च में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव अंजू सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मचारी उदय कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार एवम न्यायालय कर्मी नाजिर अशोक कुमार, ब्रह्मचारी कुमार, अविनाश कुमार, रंजन कुमार, आलोक पुंज, अभय कुमार, बबलू कुमार, निरंजन कुमार एवम पैनल लॉयर अरविंद कुमार सिन्हा और नरेश कुमार सिन्हा के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव ने बताया कि मानवाधिकार का अर्थ विश्व में रहने वाले प्रत्येक मानव को प्राप्त कुछ विशेष अधिकार जो विश्व को एक सूत्र में बांधते हों, हर व्यक्ति की रक्षा करते हों, उसे दुनिया में स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन करने की छूट देते हों। किसी व्यक्ति के साथ किसी भी कीमत पर कोई भेदभाव न हो, समस्या न हो, सब शांति से खुशी- खुशी अपना जीवन जी सकें, इसलिए मानवाधिकारों का निर्माण हुआ। मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मानव अधिकार का मतलब मनुष्यों को वो सभी अधिकार देना है, जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल