
फतेहपुर: 3वर्ष से 18 वर्ष के बच्चो के दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा जांच के लिए 24 जून को प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा यूआईडी कार्ड / एवं दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इस कैंप में जिन बच्चों का दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र अर्थात पीला कार्ड पहले से बना हुआ है और जिनका अब तक नहीं बना है वैसे सभी दिव्यांग बच्चे आवेदन कर सकते है। आवेदक को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इसके बाद ही वे इस शिविर में आवेदन जमा कर सकेंगे। तत्पश्चात निम्न कागजात के साथ आयोजित शिविर में अपना आवेदन जमा करें।
1-ऑनलाइन किया हुआ तीन पेज।
2- आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र / मोबाइल संख्या आदि।
3:- तीन पासपोर्ट साइज फोटो जिसमें विकलांगता साफ दिखाई देता हो।
बिना ऑनलाइन किए दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र / यूआईडी कार्ड बनवाना मुश्किल होगा। वही इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं सरकारी विद्यालय शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिया गया है।