
भाकपा माले का मऊ और डिहुरा पंचायत लोकल सम्मेलन लश्करगंज गांव में मंगलवार को हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव विनोद पासवान ने कहा कि देश की सत्ता पर फांसीवादी शक्तियां बैठी है, जिसे आने वाले समय में जनता को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहना होगा। कमरतोड़ मंहगाई की मार से आमजनों का जीवन संकट में है और सरकार की गलत नीति के कारण आमजनों की रोजी-रोटी छीन ली गई है। देश को कॉरपोरेटों के हाथों बेचा जा रहा है। माले का छात्र संगठन इंनौस के बिहार राज्य परिषद सदस्य रवि कुमार ने कहा कि रोजगार के छात्र दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में भारी धांधली के कारण बेरोजगार आंदोलित है।

माले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री की जमकर आलोचना की। भाकपा-माले और इंनौस (इंकलवी नौजवान सभा) ने छात्रों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन करेगी। सम्मेलन के अंतिम में 11 सदस्यीय लोकल कमेटी को सर्वसम्मति से चुना गया। जिसमे उदय मांझी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। कमेटी में उमेश पासवान, राजनंदन पासवान, ब्रजनंदन पासवान, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, बीरेंद्र मांझी, इंदू देवी, उमेश सिंह, दीना मांझी, अशोक मांझी शामिल हैं।
रिपोर्ट – आलोक रंजन,टिकारी अनुमंडल संवाददाता