
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बच्चे बच्चे को पता है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। पर ये क्या? गया नगर निगम ने जो समारोह के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रखा है, वह गणतंत्र दिवस का है और आमंत्रण पत्र में स्वतंत्रता दिवस का “लोगो” लगवा कर मेयर सहित सभी पार्षदों को गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्योता भेज दिया गया है। ये किस स्तर से भूल हुई है, ये तो नगर निगम के पदाधिकारियों के लिए जांच का विषय है। हालांकि उप नगर आयुक्त के स्तर से यह आमंत्रण पत्र सभी जनप्रतिनिधियों के पास भेजा गया है। साथ में कार्यालय के अन्य प्रभारी पदाधिकारी के पास भी गया ही होगा। इस आमंत्रण पत्र को जब वार्ड पार्षदों को हस्तगत कराया गया तो वे असहज ही नहीं हुए, बल्कि इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे डाली। इस खबर के साथ लगी तस्वीर में नगर निगम का वही आमंत्रण पत्र है, जो वार्ड पार्षद तक पहुंचाई गई है। इस पर वार्ड नं 32 की पार्षद कहकंशा महजवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। जो सोशल मीडिया पर आमंत्रण पत्र को वायरल करते हुए लिख कर कही हैं कि ‘जिसने कार्ड प्रिंटिंग करवाया है, फाइन होना चाहिए।’ यह बात साफ है कि रनिंग मैटर में कहीं पर गलतियां नहीं है, पर गणतंत्र दिवस का “लोगो” की जगह independence day मुद्रित है। जो लाल घेरे में स्पष्ट रूप से दिख रहा है। वहीं अन्य कई और पार्षदों ने भी magadhlive को अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि इसे भूल कहें या मिस्टेक, बट यही है फैक्ट।





















