रिपोर्ट – महताब अंसारी

कोंच। गरारी पंचायत के ग्राम सरबहदा, ओहाबचक एवं भीखनपुर में बिजली बिल बकाया को लेकर जंफर को सोमवार को हटाकर पूरे गांव की बिजली को विच्छेद कर दिया गया है। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुमन पटेल ने कहा कि तीन गांव सरबहदा, ओहाबचक एवं भीखनपुर गांव के जंपर को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गाँव में लाखों रुपए बकाया राशि हो गया था और लोग बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे थे जिसके चलते यह कार्रवाई किया गया है। वहीं, बिजली का जम्फर छोड़ा देने के बाद गाँव के ग्रामीण बिजली सुविधा नहीं मिलने से परेशानी में पड़ गए हैं।