वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 का मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद का चुनाव परिणाम 30.12.2022 को घोषित किया जा चुका है। डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि "निर्वाचन परिणाम की घोषणा के दिन से 30 दिनों के अन्दर अर्थात 29.01.2023 तक प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने व्यय से संबंधित अंतिम लेखा-जोखा शपथ-पत्र के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया को उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
बता दें कि गया नगर निगम सहित जिले के नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए गया जिले में दो चरण में 18 और 28 दिसंबर को मतदान हुआ था। गया नगर निगम के 53 वार्ड में से 52 वार्ड में पार्षद पद के लिए और मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव होने के साथ साथ सभी को 13 जनवरी को शपथ दिलाई गई थी। गया नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सात सदस्यों की सूची सरकार के पास भेज दिया गया है। लेकिन अब तक शपथ ग्रहण करने के लिए न तो तिथि निर्धारित की गई और न तो इस संबंध में अबतक कोई पत्र सरकार की तरफ से जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे बिहार में जहां भी नगर निकाय चुनाव हुए हैं, सभी जगहों पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को एक ही दिन शपथ ग्रहण कराया जाएंगा।























