रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी, सामान्य प्रशासन विभाग के निदेशानुसार राज्य सरकार के समूह ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ( सभी उपक्रमो यथा बोर्ड, निगम सोसाइटी पर्षद इत्यादि में कार्यरत कर्मियों सहित) से चल-अचल संपत्ति तथा दायित्वों की विवरणी प्राप्त कर उन्हें वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना है। इस निदेश के आलोक में डीएम अभिषेक सिंह द्वारा निदेश दिया गया है कि जिला अन्तर्गत सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा राज्य सरकार के लोक उपक्रमों, बोर्डो, निकायो एवं निगमों को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के वेबसाईट www.gad.bih.nic.in से विहित प्रपत्र डाउनलोड कर अपने अधीन वेतन प्राप्त करने वाले कार्यरत समूह क, ख एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चल-अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी निम्न निदेशों का अनुपालन करते हुए 25 जनवरी 2022 तक अचूक रूप से जिला स्थापना शाखा, गया में गठित कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चल-अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी ‘ए’ फोर साईज सफेद रंग के कागज पर स्वीकार किये जायेगे। हस्तलिखित एवं मैनुअल टाईप डाटा स्वीकार नहीं किया जायेगा। विवरणी कम्प्यूटर टंकित ही स्वीकार किया जायेगा। विवरणी पृष्ठ के एक ही तरफ टंकित हो (कुल-03 पृष्ट) ताकि डाटा स्कैनिंग में कठिनाई न हो। विवरणी के प्रत्येक पृष्ठ पर संबंधित पदाधिकारी / कर्मियों का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तथा सभी कॉलम पूर्ण रूपेण भरे गये हो।