
रिपोर्ट – अजीत कुमार
बेलागंज: अज्ञात चोरों ने बेलागंज के प्राणपुर एनएच83 किनारे बसे एक घर में रविवार को दिनदहाड़े ताला तोड़कर गहने, नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। दिनदहाड़े लगभग दो बजे हुए चोरी की घटना की घटना की जानकारी के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गया। पीड़ित गृहस्वामी निरंजन कुमार ने बताया कि जहां चोरी हुई है। इसके अलावे हमलोगों गांव में पुराना घर है। नये घर में मां रहती है। मां दिन में बारह बजे यहां ताला लगाकर पुराने घर में आ गईं थी। इसी बीच चोरों ने घर में लगे ताला तोड़कर सोने, चांदी के गहने, महंगे कपड़े, साड़ियां, बैंक पासबुक सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। जब मां नये घर में पहुंची तो देखा कि दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ है।
दिन के उजाले में घर में लगे ताला तोड़कर चोरी की घटना की जानकारी के बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की।थानाध्यक्ष आर आर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के आवेदन पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस घटना की हरेक बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है।