
महताब अंसारी ,कोंच
कोंच (नबिटा संवाददाता)। भारत गैस एजेंसी के मालिक सुधीर कुमार शर्मा की मौत हार्ट अटैक से हुए मौत पर कोंच व्यवसायियों ने बुधवार को कोंच बाजार बंद कर शोक मनाया। जिससे जहां व्यवसायी में मौत से लोगों को मर्माहत देखा गया। वही आस पास आने वाले ग्रामीणों को दुकान बंद से परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी मृतक के घर पर आने जाने का शिलशिला जारी रहा।
मालूम हो कि ग्राम कोंच के भारत गैस एजेंसी के मालिक सुधीर कुमार शर्मा कुछ साथियों के साथ सोमवार के शाम सोनपुर मेला घूमने के लिए निकले थे। अपने चार पहिया वाहन को स्वयं चलाकर ले गये। मेला में पहुंच कर घूमने लगे। कुछ देर के बाद छाती में दर्द व पसीना छूटने लगा तो साथ गए साथियों ने स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में ले गए। लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दी। जिसके कारण कोंच बाजार के सभी व्यवसायियों ने उनकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धरण किया तथा दिनभर बाजार बंद रखने का फैसला लिया। जबकि उनके घर पर लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव कमलेश शर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष बब्लू शर्मा, पंचायत समिति राज किशोर प्रसाद, उपेन्द्र पासवान, हरेन्द्र दांगी आदि लोगों ने मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।