बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट :-

गया जिला के जिला अधिकारी त्यागराजन के निर्देश पर रविवार को बाराचट्टी थाना क्षेत्र के वन विभाग के पनिकट गुखला नदी के तट पर तकरीबन 24000 लीटर देशी एवं विदेशी शराब नष्ट किया गया। गया उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि रेल थाना, पुलिस थाना, एवं उत्पाद विभाग के कुल कांडों की संख्या 215 में जप्तकि गए देसी में विदेशी शराब पर बिहार सरकार की बुलडोजर चलाया गया। मौके पर मौजूद उत्पाद शेरघाटी अनुमंडल निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, बाराचट्टी अंचलाधिकारी छोटे लाल पासवान , अतरी प्रखंड के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ,उत्पाद विभाग डोभी चेकपोस्ट निरीक्षक दीपक कुमार सिंह आदि, रेल थाना पुलिस थाना एवं उत्पाद विभाग के सैकड़ों पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे!