
बाइक एवं ट्रक के जबरस्त टक्कर में सगे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाराचट्टी थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित NH2 पुल के पास लगभग 1 बजे घटी जिसमे बाइक से बाराचट्टी से सोभ की ओर जा रहे भाई बहन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी । बाइक एवं ट्रक की जबरदस्त टक्कर में मौत हुई है। मृतक भाई का नाम विक्रम कुमार एवं नेहा कुमारी पिता का नाम गोविंद दास जो कि ग्राम जोगर थाना मोहनपुर की रहने वाले है। इधर परिवार की जाकारी होते ही घर मे मातम पसरा है परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी रामलखन पंडित ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस दोनों मृतक के शव को थाने लाकर अंतिम परीक्षण हेतु मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है।
बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट –