
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर सोमवार की सुबह सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के साथ-साथ सहायक पुलिस अधीक्षक भरत सोनी एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक पारसनाथ साहू के नेतृत्व में गया केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में गया केंद्रीय कारा के सभी वार्डों एवं पोस्ट हो की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में गया सेंट्रल जेल के अस्पताल की भी तलाशी ली गई। गया सेंट्रल जेल में रह रहे सभी बंदियों की सघनता के साथ तलाशी ली गई। एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि तलाशी के क्रम में सेंट्रल जेल से एक टूटा हुआ मोबाइल एवं चार्जर जप्त किया गया। जप्त किए गए सामानों की सूची बनाकर रामपुर थाना में कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। इस तलाशी अभियान में अंचल अधिकारी नगर रामपुर थाना अध्यक्ष एवं गया शहर के सभी थानाध्यक्ष शामिल थे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल