
गया जंक्शन से भुनेश्वर जाने के लिए पुरषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ी एक 44 वर्षीय महिला यात्री की मौत हो गई है। महिला यात्री अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ने के लिए भुनेश्वर जा रही थी। महिला की पहचान सुमंती देवी पति नंदकिशोर विश्वकर्मा के रूप में की गई है। महिला गया के बेलागंज के रहने वाली बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जंक्शन पर ट्रेन चढ़ने के कुछ समय बाद ही महिला अचानक बेहोश हो गई, बेहोश होने के बाद महिला यात्री के साथ सफर कर रही उनकी बेटी अमीशा कुमारी और बेटा आशीष कुमार ने कुछ यात्रियों से मदद मांगी हालांकि ट्रेन खुल चुकी थीं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ आरक्षी मो. तनवीर खान के द्वारा पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर महिला को उतारकर फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया ,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वहीं महिला की बेटी अमिसा ने बताया मैं अपनी मां के साथ ट्रेन पर चढ गई थी और मेरा भाई नीचे प्लेटफार्म पर खड़ा था कुछ देर बाद जब ट्रेन खुली तो मां मेरे भाई को खोजने लगी और कहने लगी की आशीष कहां गया वह नीचे छूट गया है। इतना कह कर बेहोश हो गई ।
केकर सहारे अब जिवै हो मैया

अपनी मां के मृत की खबर सुनते ही बेटा आशीष कुमार बेसुध होकर गिर पड़ा वहीं पर मौजूद रहे लोगो के द्वारा उसे उठाया गया जहां वह बार-बार अपनी मां को सीने से लगा कर रोता रहा वही आशीष कुमार का कहना है कि अब मां के बिना उसकी दुनिया बिरान हो गई वही बेटी अमीषा कुमारी डॉक्टरों से यही गुहार लगाती रही की मां हमारी सो रही है आप एक बार फिर से देख लीजिए।
फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट