
अजीत कुमार , बेलागंज
गुरुवार को बेलागंज- खिजरसराय मार्ग के भगवानपुर मोड़ के समीप ग्रामीणों ने खनन निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह को एक ट्रक मालिक से ओवरलोडिंग बालू के नाम पर ₹40000 घूस लेते पकड़ा है। वही आक्रोशित लोगों ने खनन निरीक्षक को लाठी डंडे से जमकर धुनाई किया है हालांकि किसी तरह से जान बचाकर खनन निरीक्षक बेलागंज थाना पहुंचे हैं। थाना प्रभारी सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि घायल खनन निरीक्षक को इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ने की बात बताई जा रही है। हालांकि बेलागंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।