रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय

खिजरसराय थाने के अकौनी गांव में शनिवार की सुबह दो महिला की सनसनीखेज हत्या हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के मुकेश कुमार नामक युवक गांव के ही गया पासवान के घर आई एक नाबालिक लड़की के साथ शौच के लिए घर से निकलने पर छेड़छाड़ किया था जिसकी शिकायत लड़की ने अपने परिजनों से किया था। इसके बाद गया पासवान की पत्नी शुशीला देवी एवं भभु कुमन देवी मुकेश के घर इस बात की शिकायत करने उसके घर गई थी इस बात को लेकर दोनो महिला आरोपी की मां से बात कर रही थी कि इतने में मुकेश कुमार अपने हाथ मे लिए छुड़े से दोनों पर हमला कर दिया। आस पास के लोग इस घटना को देख दहशत में आ गए और गांव में देखते देखते भगदड़ मच गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनो खून से लथपथ पड़ी हुई थी। जिसे परिजन मगध मेडिकल हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छपेमारी कर रही है। आरोपी की घर से सभी फरार है और घर का बाहर से गेट लगा हुआ पाया गया । मृतक शुशीला देवी के पति गया पासवान ने बताया कि मुकेश ने अपने भाई एवं अन्य परिवार के मदद से हत्या किया है। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटना में शामिल रहें लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है।