
गया जिले से सटे औरंगाबाद और गया के सीमा अंतर्गत पचरुखिया और लगडाही के जंगल में नक्सलियों ने शुक्रवार की देर शाम आईडी ब्लास्ट किया। इस घटना में 205 बटालियन के असिस्टेंट कमांडर सहित दो जवान जख्मी होने की सूचना है। सीआरपीएफ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के पास की घटना है। घायलों के इलाज घटनास्थल के समीप पर सैनिक बलों के कैंप में किया गया। इसके बाद उन्हें गया मगध मेडिकल लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों के द्वारा गया सीमा और औरंगाबाद के सीमा पर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के जंगल वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक आईडी का विस्फोट हुआ। इसके चपेट में आ गए और घायल हो गए। नक्सली आईडी का प्लांट कर के रखा था। इस नक्सली घटना के बाद जवानों को अलर्ट किया गया था।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया संवाददाता
GIPHY App Key not set. Please check settings