वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा, सोई पर की रहने वाली निर्मला देवी के घर गुरुवार की देर रात लाख रुपए नकद व जेवरात की चोरी हो गई। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने 112 पर दी। इसके बाद पुलिस पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है। पीड़ित निर्मला देवी ने बताया कि गुरुवार की देर रात जब नींद खुली तो देखा कि जिस तरह कमरे में गोदरेज आलमारी में सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे, उस कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और लॉकर खुला है। जिसमें रहे लाखों के जेवरात, नकद की चोरी हो गई। वहीं जिस कमरे में छोटा पुत्र सो रहा था, उस कमरे से भी करीब 50 हजार रुपये नकद रुपए भी नहीं है। निर्मला देवी ने बताया कि इसके पहले भी घर से चारपहिया वाहन चोरी कर ली गई थी।