वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अभी से कुछ देर पहले सोमवार की देर रात वार्ड नं 11 के पार्षद कुंदन कुमार के घर पर गोली चली है। वार्ड पार्षद ने बताया कि जैसे ही घर में प्रवेश किया, पीछे से गोली चलाई गई है, पुलिस को सूचना दे दी गई है। पार्षद और उनका परिवार दहशत में हैं। मामला गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली हिल मोहल्ले की है। जहां वार्ड पार्षद कुंदन कुमार का घर है। बता दें कि नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 28 दिसंबर को मतदान हुए थे। 30 दिसंबर को परिणाम आया था। इसके बाद 13 जनवरी को वार्ड पार्षद सहित मेयर और डिप्टी मेयर को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी। शपथ ग्रहण करने के 10 वें दिन वार्ड पार्षद के घर पर गोली चलने की घटना हुई है। वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने magadhlive को बताया कि उन पर कुछ लोग चुनाव को लेकर रंजिश पाल लिया है। तरह तरह के दवाब भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया गोली चलने की घटना के बाद पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दे दी गई है। खबर है कि पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है।