
फतेहपुर प्रखंड प्रमुख पद पर सोनमा देवी पति बृजनंदन पंडित ने 3 वोट से अपने निकट प्रतिद्वंदी अनिता देवी को हराकर प्रमुख पद पर जीत हासिल कर ली है। सोनवा देवी को कुल 14 मत वहीं अनिता देवी को 11मत प्राप्त हुआ। सोनमा देवी मेयारी पंचायत से दूसरी बार पंचायत समिति पद पर जीत हासिल की थी । इस जीत के बाद प्रशंसको में काफी उत्साह देखी जा रही है। तेज बारिश के बीच सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर के बाहर खड़े सैकड़ों समर्थको परिणाम की घोषणा का इंतजार करता रहा। इसके साथ ही राजद नेता सह पूर्व उपप्रमुख अरुण दादपूरी के समर्थन में एक बार फिर से प्रमुख पद पर जीत हासिल कर प्रखंड सदन में अपनी भागीदारी कायम कर लिया।