डोभी के कंजियार के पास हाइवा और इनोवा वाहन में हुई जोरदार टक्कर

गया जिले के डोभी-चतरा सड़क मार्ग में कंजियार गाँव के पास शुक्रवार की शाम हाइवा और इनोवा वाहन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। जिसमें इनोवा वाहन में सवार सभी छ: लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा डोभी की ओर से जा रहा था। जबकि इनोवा वाहन पर सवार लोग झारखंड की ओर से डोभी की तरफ आ रहे थे। इसी बीच हाइवा वाहन कंजियार के पास असन्तुलित हो गया। आगे से आ रहै इनोवा वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे इनोवा में बैठे सभी लोग की मौत हो गई। इनोवा वाहन के पीछे ग्लास पर ” प्रेस” लिखा होने के कारण लोग इसे मीडिया हाउस से जुड़े लोग समझ रहे है। इस टक्कर में इनोवा के परखच्चे उड़ गए। इस पर सवार सारे लोग मौत के गाल में समा गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे। स्थानीय लोगो ने बताया कि दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी। टक्कर में इनोवा के आगे के भाग में आग लग गई थी, परन्तु कुछ ही मिनट बाद स्वतः बुझ गया।

घटना की सूचना डोभी थाना को स्थानीय लोगों ने दी। डोभी थाना की पुलिस शवों को कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक गया जिले के गांधी मैदान स्थित एक अरोग्या शिशु हॉस्पिटल के डॉक्टर व स्टॉफ है, जो कोठवारा स्थित एक क्लीनिक से गया वापस लौट रहे थे। तभी यह घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही डोभी थानाध्यक्ष, डीएसपी प्रमेन्द्र भारती और एसडीओ उपेंद्र पंडित घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।
मृतको की पहचान
- मुस्कान
- संदीप प्रभाकर (बारिया,बाराचट्टी)
- धीरज ,गाजी कर्मा (रफीगंज)
- कौशल
- संदीप
- पंकज
- दिनेश कुमार के रुप में की गई है परंतु अभी तक पुष्टि नही हो सकी है।