
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहम्मद फैजान के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोस्तों ने ही फैजान को गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था में पहले जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से जिसे बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार की शाम किरानी घाट और मोरिया घाट के पास की बताई गई है। पीड़ित परिजनों ने इस मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हत्या के पीछे के सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।