
आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता टिकारी थाना क्षेत्र के पूरा ग्राम में गुरुवार की शाम पूर्व उप मुखिया रंजन कुमार की पत्नी अंजू कुमारी (30 वर्ष) को पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि रंजन की माँ विद्या देवी (60 वर्ष) को जख्मी कर दिया। घटना की सूचना के बाद डीएसपी गुलशन कुमार, थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवान के साथ पूरा गांव पहुंचे और घटना के कारणों की जानकारी ली। डीएसपी ने अंजू के जीवित होने की ग्रामीणों की आशंका पर तुरंत एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी विद्या देवी इलाजरत है और खतरे से बाहर बताया गया है। अचानक घटी इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और तनाव का माहौल बना है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रंजन कई दिनों से अपने नानी घर गया हुआ था। हमलावर पूरा परिवार गया रहता था। घटना के दिन वह अपने घर आया और रंजन की पत्नी व माँ से विवाद करने लगा। इस बीच गाली गलौज करते हुए माँ पर प्रहार कर दिया और वह जख्मी होकर गिर गई। जब रंजन की पत्नी अंजू ने इसका विरोध की तो सामने से सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। स्वजनों ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व उक्त हमलावर ने ही गया में रंजन के साथ मारपीट करते हुए उसका बाइक छीन लिया था। जमीन को लेकर चली आ रही मामूली विवाद में इस घटना को अंजाम दे दिया गया है।

डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में एक महिला को गोली मारकर हत्या की गई है। जबकि मृतिका की सास मारपीट में मामूली रूप से जख्मी हो गई है। मृतिका के पति के नही रहने के कारण शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है। मृतिका के घर पर पुलिस कैम्प कर रही है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।