वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल का नाजिर अजित कुमार 19,500 रुपये घुस लेते हुए हुआ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने पकड़ा। गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम ने गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नजारत कार्यालय से नाजिर अजित कुमार को घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार अपने साथ पटना ले गई। बताया गया कि जमीन के एक हिस्से की मापी करने के एवज में पीड़ित व्यक्ति से घुस के रूप में रुपये की मांग1 नाजिर ने की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की थी। निगरानी विभाग की एक टीम गुरुवार को नाटकीय ढंग से नाजिर को 19 हजार 500 रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अंचल नाजिर अजीत कुमार के द्वारा परिवादी से जमीन मापी कराने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। 19500 रुपए गुरुवार को लेते रंगेहाथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की ग्यारह सदस्य थे जो डीएसपी अरुण पासवान के निर्देश में कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम में डीएसपी अभय रंजन, डीएसपी पवन कुमार, शशि कुमार के साथ बल के जवान शामिल थे। नाजिर अजीत कुमार ने परिवादी से यह कहकर रुपये की डिमांड की थी कि उसे उपर तक पैसा देना होता है।