
मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंबातरी पंचायत में सोमवार को चुनाव प्रचार थमते ही रात्रि करीब 10बजे मुखिया समर्थकों पर दूसरे पक्ष के मुखिया समर्थको ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया प्रत्याशी समर्थक अपने वाहन से हेमाडीह गांव से लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए दूसरे पक्ष के समर्थको ने केवला पुल के पास गाड़ी रोककर मारपीट करने लगा तथा गाड़ी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में बरदाग गांव के रहने वाले नंदकिशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं तीन अन्य सुखदेव यादव , नेपाली यादव , प्रवेश पासवान भी घायल बताए जा रहे है। स्थानीय सूत्रो की माने तो दो गोली फायरिंग भी किया गया है।
मोहनपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि अमांतरी पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के साथ मारपीट हुई हैं। जिसमें नंदकिशोर यादव गंभीर रूप से घायल है , घायल नंदकिशोर यादव का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में भर्ती किया गया जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है। इधर पीड़ित नंदकिशोर यादव ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी दुलारी देवी के समर्थक नगेंद्र यादव सहित अन्य चार की पांच की संख्या में मेरे वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन नहीं रोकने पर वाहन के सीसे पर वार किया जिसके बाद हम वाहन को रोक दिया जैसे ही वाहन को रोका तो नागेंद्र यादव और उनके साथी लाठी डंडे से बुरी तरह से मारपीट करने लगा और मेरा पैर तोड़ दिया उन्होंने कहा कि मेरे गाड़ी में चार लोग बैठे हुए थे , जिसमें दो को पता नहीं चल रहा है , वहीं पंचायत समिति सदस्य सुखदेव यादव को भी मारपीट की गई है। घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।