
गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गले दबाकर हत्या कर दिया है। घटना मंगलवार करीब 12 बजे रात की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार देर रात करीब 1 बजे पहुंचकर घटना स्थल पर पहुंचकर कर मृतका पूजा शर्मा के पति मनोज कुमार शर्मा को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आया है। उन्होंने बताया की मोहनपुर थाना क्षेत्र के सामरचक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया।

उन्होंने बताया की पति-पत्नी की आपस में झगड़े के दौरान पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। वहीं लड़की के पिता रामब्रत शर्मा ने बताया की घटना को सूचना मेरे दामाद ने ही रात्रि में फोन कर बताया कि आपकी बेटी को मार दिया हूं। मृतका का नाम पूजा शर्मा उम्र (22 वर्ष) की शादी करीब 5 साल पहले ही मोहनपुर थाना क्षेत्र के सामरचक निवासी मनोज शर्मा के साथ हुई थी। मृतका के 3 वर्ष की बेटी और 1 वर्ष का बेटा भी है। वहीं अंबातरी पंचायत मुखिया पति अजमत अंसारी ने बताया की मृतका अपने पति के साथ धनबाद में रह रही थी और दो दिन पूर्व ही अपने घर आया था। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दिया गया। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजा गया था।