
रिपोर्ट – समर राठौर,फतेहपुर
फतेहपुर पुलिस एक बहुत बड़े कांड का खुलासा किया है। टेक्निकल सेल की मदद से फतेहपुर थाना प्रभारी श्याम सुंदर पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने हिसुआ से कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस गोपनीयता वरत रही हैं, पंरतु पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर मुख्य बाजार में व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के कई सदस्य फतेहपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गौरतलब हो कि लगातार 1 सप्ताह से व्यवसायियों से ₹20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी। वहीं गत सप्ताह इसी गिरोह ने नंदनी एंटरप्राइस के शो रूम पर फायरिग किया था। घटना के बाद से फतेहपुर के व्यवसायियों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया है। वहीं दो चाकु समेत कई मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस इस सफलता से फतेहपुर के व्यवसायियों में खुशी का माहौल है। वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।