टनकुप्पा थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड के मामले में गवाही देने को आया था मृतक बाबू धोबी
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया व्यवहार न्यायालय के पास कोर्ट में पेशी के लिए आए हत्याकांड के आरोपी को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बाबू धोबी गवाही के लिए गया के व्यवहार न्यायालय में आया था। बताया गया कि पूर्व से ही घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टेक्निकल टीम इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया कि जैसे ही बाबू धोबी कोर्ट परिसर से बाहर निकला और पास में रहे एक मस्जिद के नजदीक पहुंचा ही था कि अज्ञात बदमाशों ने गोली दाग दी। जिसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बाबू धोबी को मृत घोषित कर दिया। कोर्ट के पास हुई दिनदहाड़े इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि गया के विष्णुपद श्मशान घाट पर पिछले दिनों हुई गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में तिरैल यादव और बाबू धोबी को नामजद आरोपी बनाया गया है। गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए आये बाबू धोबी की हत्या करने के इरादे से पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने बाबू धोबी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी पीएन साहू ने मीडिया को बताया कि गया कोर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की टेक्निकल सेल को इसकी छानबीन के लिए लगा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में बाबू धोबी गवाही देने के लिए गया व्यवहार न्यायालय आया था।