
नेऊरी बाजार के समीप गुरुवार की देर शाम भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से हथियारबंद अपराधियों ने ₹300000 लूटकर हुआ फरार। पटना गया एनएच 83 सड़क मार्ग के नेउरी बाजार के समीप गुरुवार की देर शाम भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी विकास कुमार के साथ के हथियारबंद अपराधियों ने ₹300000 लूट कर फरार हो गया। वही घटने की जानकारी मिलने के बाद बेलागंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। बता दें कि गुरुवार को बेलागंज थाना क्षेत्र में दो बड़े लूट की घटना अंजाम दिया गया है। जहां स्थानीय थाने के पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज