देवब्रत मंडल
हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के बाद रेलवे में अफरातफरी मच गई। इस रेलखंड पर आने जाने वाली ट्रेनों को जहां तहां रोक कर घाटी सेक्शन में लुढ़क रही ट्रेन को सेफ्टी लाइन पर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे के एक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गया-कोडरमा रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह गुरूपा-गझण्डी घाटी सेक्शन में एक कोयला लदी मालगाड़ी गया जंक्शन की ओर आ रही थी। इसी बीच इसका ब्रेक फेल कर जाने के कारण ट्रेन रॉल कर गई। ढलान पर रही इस लुढ़क रही मालगाड़ी को रोकने के लिए डीडीयू मंडल के गया से भी एआरटी(दुर्घटना राहत ट्रेन) से राहतकर्मियों को बुलाया गया है। घटना की सूचना के बाद कोडरमा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी , ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पीडब्ल्यूआई आदि सहित कई विभागों की टीम ट्रेन को रोकने के उपाय करने में जुटी गई है।