वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल



गया-डीडीयू ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड पर बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। जिसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों के सामान्य परिचालन पर असर पड़ा है। दुर्घटना सासाराम-शिवसागर स्टेशन के बीच कुम्हाउ स्टेशन के आसपास की हुई बताई जा रही है। गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि गया से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन की मांग किए जाने पर यहां से राहतकर्मियों के दल को एआरटी से भेजा गया है। हालांकि एक्जेट घटनास्थल और दुर्घटना के बारे में फिलहाल पता नहीं चला है। किस कारण से या फिर कितनी बोगी बेपटरी हुई है। इसका पता कुछ देर बाद ही लग पाएगा। फिलहाल दुर्घटना को लेकर रेल प्रशासन राहत कार्य में जुट गई है।