संतोष कुमार, फतेहपुर
पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसे गंभीर अवस्था में पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र इलाज के ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान फतेहपुर प्रखंड के शब्दो गांव निवासी रुपेश कुमार पिता सिद्धेश्वर यादव के रुप में हुई है। घटना के वक्त प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रनिंग ट्रेन से चढ़ने उतारने के क्रम में यह हादसा हुआ है। जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां उसकी मौत हो गई है।