मनीष कुमार, नवादा
मगध प्रमंडल के नवादा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आई है। नवादा के सदर थाना क्षेत्र के राम नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। युवक की पहचान अशोक रजक के रूप में की गयी है। जो बहुत दिनों से यहां किराये के एक मकान में रह रहा था। फांसी लगाने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। बताया गया कि मृतक कपड़े इस्त्री करने का काम करता था। जो मूल रूप से नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेस गांव का रहनेवाला था। पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। परिजनों के आने के बाद ही कुछ विशेष जानकारी मिल सकती है।