
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही जहां एक घर में बम विस्फोट हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार इस धमाके में चार लोग बुरी तरह घायल बताये जा रहे हैं। इसमें एक महिला और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत ही दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद पीएमसीएच भेजा गया है। मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
घटना दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मोहल्ले की है जहां जनकधारी स्कूल के पीछे आर्मी के ठेकेदार मोहम्मद शफीक और मोहम्मद ओन दोनों के घर को बम ब्लास्ट से काफी क्षति हुई है। उनके घरों की दीवार इस ब्लास्ट में उड़ गए हैं। आवाज इतनी तेज थी कि पास के अपार्टमेंट के शीशे भी टूट गए। बम विस्फोट होने से पूरा इलाका थर्रा गया। इलाके में अफरा तफरी मच गई।
रिपोर्ट – विकास कुमार