वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गुरुवार को डीआरआई पटना टीम ने आरपीएफ गया को सूचना दी की ट्रेन नंबर -12987 से कुछ लोग स्मगलिंग कर सोना लेकर यात्रा कर रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई पटना और आरपीएफ गया के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उक्त ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर समय 6:15 बजे आगवान पर उक्त ट्रेन को अटेंड करने पर एक ट्रेन के कोच नंबर न S3 (सीट – 19,21,22, पीएनआर नंबर 6405537224, सियालदह से DOS) में सूचना के अनुसार यात्रा कर रहे तीन व्यक्ति से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया संदेह होने पर उक्त तीनों व्यक्तियों को उक्त कोच से उतार कर आरपीएफ गया पोस्ट पर लाया गया जहां नाम व पता पूछने पर क्रमश इस प्रकार बताया (1) विशाल कुमार (2) राजन कुमार सोनी (3) आशीष राज, उक्त तीनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछने पर उन्होंने अपने पास सोना होने की बात स्वीकार की उक्त तीनों व्यक्तियों की विधि सम्मत तरीके से तलाशी लेने पर विदेशी निर्मित 13 पीसेस सोने की अलग-अलग आकार के कुल वजन 1.6 किलो, जिनकी कीमत इक्यासी लाख साठ हजार रुपये (81,60000) आंका गया , अंतत: उपरोक्त तीनों अभियुक्तों का सोना जब्त किया गया तथा डीआरआई टीम पटना ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए आपने हिरासत में ले गए। डीआरआई टीम के साथ आरपीएफ गया के छापामारी दल में निरीक्षक प्रभारी अजयप्रकाश, उप निरीक्षक सुभाष राम,प्रधान रवि कमल ,आरक्षी शशि शेखर,आरक्षी विकास कुमार शामिल थे।