हेलमेट नहीं पहनना बना बाइक सवार की मौत का कारण

गया–रजौली सड़क मार्ग के फतेहपुर थाना क्षेत्र के तरवां मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई है। मृतक दोनो व्यक्ति की पहचान डुमरीचट्टी पंचायत के दोनैया गांव के रहनेवाले रवींद्र कुमार (उम्र 20वर्ष) तथा मोहन चौधरी (उम्र 45वर्ष) के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिश्ते में पिता पुत्र थे। आसपास के लोगो ने बताया कि बाइक सवार फतेहपुर तरवां मोड़ के समीप खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगो ने बताया कि बाइक सवार अगर हेलमेट पहना होता तो इस तरह की दुर्घटना नही हो पाती।घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
समर राठौर ,फतेहपुर