29.6 C
Gaya

गया के एक केंद्र पर लड़की के बीच लड़का दे रहा है परीक्षा

Published:

इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षा के प्रथम दिन टिकारी में 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमे प्रथम पाली में 10 और द्वितीय पाली में 27 परीक्षार्थी शामिल है। प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में जंहा एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नही पाए गए। वंही राज इंटर स्कूल में सर्वाधिक 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

लड़की के बीच लड़का दे रहा है परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की लापरवाही के कारण मोडल परीक्षा केंद्र ठाकुर मुनीश्वर नाथ सिंह प्लस टू स्कूल में लड़कियों के बीच दो लड़का परीक्षा देने को मजबूर है। समिति द्वारा जारी प्रवेश पत्र में लिंग के कॉलम में लड़का को लड़की अंकित कर देने के कारण लड़का होते हुए भी लड़की के बीच परीक्षा देने को मजबूर है। उक्त केंद्र पर फस्ट सिटिंग में कमरा संख्या 15 में रोल कोड 21028 जगन्नाथ मिश्रा कालेज मउ के छात्र अजित कुमार जिसका रोल नंबर 23010003 और इसी कोड व कालेज का छात्र रैशन कुमार जिसका रोल नंबर 23010030 है लड़कियों के बीच परीक्षा में शामिल था। बोर्ड द्वारा टिकारी के सभी पांच परीक्षा केंद्र केवल अनुमंडल क्षेत्र के लड़कियों के लिए बनाई गई है। बोर्ड की इस तरह की गलती का खामियाजा अक्सर परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ता है। केंद्राधीक्षक पूनम कुमारी ने बतायी कि बोर्ड से प्राप्त रोल सीट परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में पुलिंग के स्थान पर स्त्रीलिंग दर्ज है।

पहली बार परीक्षा कक्ष में खोला गया प्रश्न पत्र का पैकेट
इंटरमीडिएट परीक्षा के इतिहास में पहली बार परीक्षा कक्ष में और वीक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति और हस्ताक्षर के बाद प्रश्नपत्र का सील पैकेट खोला गया। ऐसा सभी परीक्षा केंद्रों पर और सभी कक्षाओं में किया गया। केंद्राधीक्षक मो.डा कलीमुद्दीन अंसारी, डा. रंजीत कुमार सिंह, डा. पूनम कुमारी एवं मो.अबरार आलम ने बताया कि पहली बार लागू नयी व्यवस्था से थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से नियम अच्छा है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img