
श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियाजनालय गया के तत्वावधान में संचालित सुपर 20 टीम द्वारा भरतजी राम सहायक निदेशक नियोजन गया के मार्गदर्शन में तैयार पुस्तक ‘बिहार एटलस’ का विमोचन गुरुवार को बिहार आईएएस गया के परिसर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कृष्णनंदन प्रसाद यादव ने किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर प्रवीण भारद्वाज ने इस पुस्तक को प्रतियोगी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं उपयोगी बताया। वहीं सहायक निदेशक नियोजन भरतजी राम ने इसे विवेक चंद्र कुमार के नेतृत्व में संकलित इस पुस्तक को सुपर-20 का एक बहुमूल्य उपलब्धि बताया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर बिहार आईएएस संस्थान के निदेशक अमरेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, ओम प्रकाश, सुपर-20 टीम से काजल कुमारी, निभा कुमारी, अवनीश कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, पप्पू कुमार, विवेक कुमार सिंटू कुमार, राजू कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार एवं अलका सहगल आदि मौजूद रहे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल